
Woman Caught Without Ticket in 1st AC : माँ बेटी उलझी TTI से ,जातिवाद तक पंहुची बात ,भाई की दी धौंस!
1AC में बिना टिकिट लिए यात्रा कर रही एक महिला और उसकी बेटी को जब टीटीई ने पकड़ा और ‘टिकट कहां है’ पूछा तो महिला ने बहस शुरूकर दी । महिला उसे बताने लगी कि ‘उसका भाई लोको पायलट है और यहीं ट्रेन चलाता है।’
ट्रेन के जनरल बोगी में बगैर टिकिट सफर करना भारत में कोई नयी बात नहीं है . इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में महिला जनरल, स्लीपर नहीं बल्कि फर्स्ट एसी वाली बोगी में होती है।और वह भी बिना टिकिट और बिना झिझक .माँ बेटी दोनों ही बिना टिकिट पकड़ी जाने पर तरह तरह के तर्क देती दिखती हैं .
जिसे देखते ही टीटीई उससे टिकट मांगने लगता है। लेकिन टिकट न होने पर भी वह रौब झाड़ना शुरू कर देती है और कहती है कि ‘मेरा भी भाई लोको पायलट है।’ करीब 3 मिनट की वायरल वीडियो में एक प्वाइंट के बाद महिला टीटीई से उसका नाम पूछकर, जातिवादी बातें करना भी शुरू कर देती है। ऐसे में जैसे ही वीडियो वायरल होता है, यूजर्स इसे लेकर सख्त प्रतिक्रिया देते हैं।
My brother is a loco pilot, so I’ll travel in First AC without a ticket.
Yesterday it was a government school teacher, today it’s the sister of a loco pilot, looks like government employees and their family members believe Indian Railways is their personal property.
First,… pic.twitter.com/xXeZVMARQ2
— Trains of India 🚆🇮🇳 (@trainwalebhaiya) October 11, 2025
वीडियो में जब टीटीई महिला से पूछता है कि ‘बिना टिकट आप 1 एसी में चढ़ी कैसे’, तो वह कहती है कि मेरा भाई भी लोको पायलट है, यहीं ट्रेन लेकर चलता है। लेकिन टीटीई उनसे पूछता है कि आपके पास इस ट्रेन में सफर करने का टिकट क्या है पहले ये बताइए, तो वह भी कैमरा निकालकर वीडियो बनाना चालू कर देती है। फिर जब टीटीई उनके पास टिकट न होने की बात कहता है।
तब महिला और उसके मौजूद लड़की भी ऊंची आवाज में उससे बहस करने लगते हैं। फिर TTE का नाम पूछकर उससे जातिवादी बातें करने लगते हैं। जिससे माहौल और गर्म हो जाता है और टीटीई उन्हें जातिवाद करने के बजाय टिकट लेकर सफर करने की सलाह देता है। वीडियो के अंत तक दोनों के बीच बहस जारी रहती है और अंत में यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है।




