Woman DGP in Meghalaya :आदिवासी IPS महिला अधिकारी मेघालय की DGP बनी! 

राज्य की खासी जनजाति से ताल्लुक, तीन अधिकारियों में चयन किया गया! 

934

Woman DGP in Meghalaya :आदिवासी IPS महिला अधिकारी मेघालय की DGP बनी! 

Shillong : मेघालय की पहली महिला पुलिस प्रमुख भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी इदाशिशा नोंगरांग होंगी। वे एलआर बिश्नोई की जगह लेंगी जो 19 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में मेघालय सुरक्षा आयोग ने पुलिस प्रमुख पद के लिए पिछले महीने यूपीएससी से अनुमोदित तीन अधिकारियों में से नोंगरांग का चयन किया गया।

यूपीएससी ने जिन दो अन्य अधिकारियों के नाम की सिफारिश की थी, वे आरपी मीणा और दीपक कुमार थे। इससे पहले दो अधिकारी जीपी सिंह (1991 बैच) और हरमीत सिंह (1992 बैच) ने शीर्ष पद को अस्वीकार कर दिया था। संगमा ने कहा कि नई पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्ति पर आईपीएस इदाशिशा नोंगरांग को हार्दिक बधाई। बाधाओं को तोड़कर और इतिहास रचते हुए, वह इस पद पर आसीन होने वाली हमारे राज्य की पहली आदिवासी महिला बनी हैं। यह हम सभी के लिए बेहद गर्व का क्षण है। उन्हें शुभकामनाएं।

कार्यवाहक डीजीपी पद पर भी रहीं

इदाशिशा नोंगरांग 1992 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और खासी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं। खासी जनजाति मेघालय के तीन प्रमुख आदिवासी समुदायों में से एक है। इससे पहले इदाशिशा नोंगरांग ने 2021 में मेघालय के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में काम किया था।

ऐसे बनी राज्य की डीजीपी

दो अन्य आईपीएस अधिकारियों जीपी सिंह (1991 बैच) और हरमीत सिंह (1992) की नियुक्ति को यूपीएससी ने नामंजूर कर दिया था। इसके बाद तीन नामों इदाशिशा नोंगरांग (1992 बैच), आरपी मीणा (1993) और दीपक कुमार (1994) की सिफारिश की गई थी। देश में आचार संहिता लागू है, इसलिए चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद नोंगरांग को डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया। वर्तमान में नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक का पद संभालने वाले नोंगरांग ने कुछ साल पहले पूर्वी खासी हिल्स में पुलिस अधीक्षक का पद भी संभाला था।