महिला सांसद पर दीवार घड़ी और कंबल बांटने का आरोप, लड़ रही हैं विधानसभा का चुनाव

616

महिला सांसद पर दीवार घड़ी और कंबल बांटने का आरोप, लड़ रही हैं विधानसभा का चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक महिला सांसद जो विधानसभा का चुनाव लड़ रही है, पर दीवार घड़ी और कंबल बांटने का आरोप लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी सांसद रीति पाठक से संबंधित कॉलेज में रखे कंबल और दीवार घड़ियां जप्त की गई है।
सीधी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रीति पाठक पर दीवार घड़ी और कंबल बांटने का आरोप लग रहा है. कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने सीधी के आर्या कॉलेज में 4 कमरों में रखे कंबल और घड़ियों को सीज कर दिया है.
पुलिस ने आर्या पैरामेडिकल कॉलेज के चार कमरे सील किए हैं. बताया जा रहा कि इन कमरों में भारी मात्रा में कंबल और दीवार घड़ियां रखी हुई हैं. यह कॉलेज वर्तमान सांसद रीति पाठक का बताया जा रहा है.

WhatsApp Image 2023 10 17 at 11.14.00

इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने जमोड़ी गांव के उप सरपंच के घर से 57 दीवार घड़ी बरामद की हैं. इन घड़ियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद रीति पाठक की तस्वीरें लगी हुई हैं.

WhatsApp Image 2023 10 17 at 11.14.00 1

इन दो घटनाओं के बाद से विंध्य क्षेत्र की राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा लोगों को प्रलोभन देने के लिए दीवार घड़ी और कंबल का वितरण किया जा रहा है. बीजेपी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है.