Woman Murdered for Dowry: पापा ने मां को लाइटर से जला दिया, मासूम बेटे ने सच बताया

591

Woman Murdered for Dowry: पापा ने मां को लाइटर से जला दिया, मासूम बेटे ने सच बताया

Greater Noida के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज के नाम पर हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में 28 वर्षीय निक्की की संदिग्ध मौत हो गई। पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगा है। इस दर्दनाक मामले में निक्की के मासूम बेटे ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ-साफ बताया कि उसके पापा ने मां को पहले पेट्रोल छिड़का, फिर मारपीट की और अंत में लाइटर से जलाकर मार डाला।

घटना बीते गुरुवार की है जब निक्की के पति विपिन और सास दया के साथ जेठ रोहित व ससुर सतवीर ने निक्की के साथ मारपीट की। आरोप है कि 9 साल के लंबे वैवाहिक जीवन में पति ने 35 लाख रुपये का दहेज मांगा था, जिसे पूरा न मिलने पर लगातार प्रताड़ना की गई। कंचन, जो निक्की की बहन हैं, ने बताया कि निक्की की मौत से कुछ पहले वह मोबाइल पर मारपीट और जलाने की पूरी घटना रिकॉर्ड कर रही थीं, उसे पति ने भी बुरी तरह मारा।

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

निकी जब घर में आग की चपेट में आई, तब बचाने की गुहार लगाते हुए सीढ़ी पर आई, इस भयावह मंजर को देख सभी का दिल टहल गया। पड़ोसी भी दहशत में थे। महिला को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से दिल्ली रिफर किया गया, पर शुक्रवार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना ने पूरे इलाके में गहरी संवेदना और आक्रोश फैला दिया है।

लोगों ने पुलिस से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपित फरार हैं। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

BSF जवान ने बेटे को सीने से लगाकर गंगा में लगाई छलांग,5 दिन पहले पत्नी ने भी यही किया था, अब तक है लापता