Bhopal : दहेज़ प्रताड़ना से अब महिला पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ एडिशनल एसपी (Additional SP) रैंक की एक महिला अधिकारी ने अपने सरकारी डॉक्टर पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मामला दर्ज कराया।
इस पर महिला पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को पति के घर से सामान जब्ती की कार्रवाई की। लेकिन, मामला हाई प्रोफाइल होने से कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहा है। ये महिला अधिकारी कुछ दिन पहले ही अन्य जिले से ट्रांसफर होकर PHQ में पदस्थ हुई हैं।
भोपाल की महिला पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के इस हाई प्रोफाइल (High Profile) मामले में कार्रवाई शुरू की। PHQ में पदस्थ इस महिला पुलिस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया। इस शिकायत पर महिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए दहेज़ के सामान जब्त किया और पति से इस बारे में पूछताछ की।
मामला पुलिस स्टाफ का होने के कारण ये बाहर नहीं आया। लेकिन, शनिवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई की। इसके बाद रविवार को मामला सुर्खियों में आया। लेकिन, भोपाल पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एडिशनल एसपी (Additional SP) रैंक की इस महिला अधिकारी के मामला दर्ज करवाने के तत्काल बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की।
महिला का पति शहर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर (Doctor in Government Hospital) है। देर रात महिला थाना पुलिस की एक टीम ने डॉक्टर पति के कल्पना नगर स्थित घर से सामान जब्त किया। इस मामले में महिला थाना पुलिस जांच कर रही है। लेकिन, कोई बोल कुछ नहीं रहा। महिला अधिकारी भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहीं।