स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर महिला गंभीर घायल, हाथ पैर टूटे, अस्पताल में भर्ती

इंदौर जाते समय गलत ट्रेन में बैठी महिला चलती ट्रेन से कूदी

665
(Oxygen Support)

छतरपुर: छतरपुर रेलवे स्टेशन (महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन) पर एक महिला के चलती ट्रेन से उतारने और गिरने का मामला सामने आया है जिसमें महिला की जान तो बाल-बाल बच गई पर वह गंभीर और बुरी तरह घायल हो गई। उसके एक हाथ और पैर में फैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें हैं। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे ट्राम ICU में भर्ती किया गया है।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक सावित्री वर्मा छतरपुर से इंदौर यात्रा करने स्टेशन पहुंची जिनका थर्ड AC में रिजर्वेशन था जहां इंदौर से प्रयागराज आने वाली ट्रेन और प्रयागराज से इंदौर जाने वाली ट्रेन दोनों एक साथ खड़ी हुईं, महिला को जाना इंदौर था परंतु वह इंदौर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बैठ गई और यात्रियों से जानकारी मिलने पर सकते में आ गई पर तब तक ट्रेन चल पड़ी थी और वह चलती ट्रेन से कूद गई पर गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से उसे खींच लिया गया और वह पटरियों पर नहीं गिर सकी और पीड़ित की जान बच गई।

●डॉक्टर बोले..

जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर मनोज चौधरी के अनुसार महिला के शरीर में 2 फ्रेक्चर हैं। वह गंभीर घायल है। उसके शरीर में कई चोटें है परंतु खतरे से बाहर है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ. मनोज चौधरी (सर्जन)-