पर्स चोरी करने वाली महिला 24 घंटे में गिरफ्तार,सोने चांदी के आभूषण, नगद समेत करीब ढाई लाख रुपए की सामग्री बरामद

375

पर्स चोरी करने वाली महिला 24 घंटे में गिरफ्तार,सोने चांदी के आभूषण, नगद समेत करीब ढाई लाख रुपए की सामग्री बरामद

छतरपुर: थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पूर्व फरियादिया जो अपने बहन एवं बहनोई को लेने रेलवे स्टेशन गई थी, वापस रिक्शा से आते समय रास्ते में बहन का पर्स जिसमें सोने चांदी के आभूषण एवं नगद राशि थी, पर्स चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रिक्शा में सवार होकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला आरोपी की जन सहयोग के माध्यम से पहचान की गई एवं गिरफ्तार किया गया।

चोरी की घटना को अंजाम देने वाली अभियुक्ता कोमल राजपूत पिता दीपक राजपूत निवासी ग्राम देवली जिला पलवल (हरियाणा) के पास से चोरी किया गया पर्स जिसमें ₹22000 नगद राशि सोने एवं चांदी के आभूषण, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज सामग्री कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए बरामद किया गया। अभियुक्ता को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मिक चौबे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी आरक्षक शुभम महिला आरक्षक पुष्पा, मधु, उपासना एवं क्षेत्र वासियों की भूमिका रही।