
महिला का दुस्साहस ! घर में घुसे तेंदुए को रस्सी से बांधकर किया काबू, Video सोशल मीडिया पर वायरल
उदयपुर. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. एक महिला ने रात के अंधेरे में घर में घुस आए तेंदुए को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि चतुराई से रस्सी से बांध भी दिया. यह वीडियो किस गांव का है यह पता नहीं चल पाया है. लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को राजस्थान के उदयपुर स्थित नया टापरा गांव का बता रहे हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है हालांकि महिला की इस बहादुरी भरे काम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना मिल रही है.
वायरल वीडियो के मुताबिक, रात को एक महिला ने अपने घर के आंगन में शोर सुना. अंधेरे में झांकते ही उन्हें एक तेंदुआ नजर आ गया. जहां ज्यादातर लोग डर से चीखने-चिल्लाने लगते हैं. वहीं इस महिला ने कूल रहते हुए पास की रस्सी उठाई और तेंदुए को बांध दिया. वीडियो में तेंदुआ रस्सी से बंधा साफ दिख रहा है और महिला शांत खड़ी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे कोई बड़ा हादसा टल गया. लेकिन ये कहां का वीडियो है? कुछ सोर्स इसे एक ग्रामीण इलाके का बता रहे हैं, पर डिटेल्स कन्फर्म नहीं है.
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो को:
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं. हर कोई तेंदुए की हालत पर चौंक रहा है, और साथ ही घरवालों की बहादुरी की भी तारीफ कर रहा है. कई लोगों ने मजाक में कहा,’तेंदुआ शिकार करने आया है, पर खुद शिकार बन गया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा हाल तो कभी कुत्तों का भी नहीं होता.’ इस वीडियो को the_bharatmitra नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ सोच रहा होगा यह दूसरी शेरनी कहां से आ गई जिसने मुझे रस्सी से बांध दिया. वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि महिला ने शेरनी बनकर तेंदुए को काबू किया और पति बेचारा कहीं कोने में दुबक कर बैठा होगा.




