Genome Sequencing Lab : इंदौर में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब जल्द शुरु होगी! 

कलेक्टर की घोषणा '10 से 15 दिनों में लैब की शुरुआत हो जाएगी!'

508

Genome Sequencing Lab : इंदौर में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब जल्द शुरु होगी! 

इंदौर से गोविंद राठौर की रिपोर्ट 

Indore : राज्य सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 की पहचान के लिए हर कोरोना पॉजिटिव मरीज की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद इंदौर में जल्द ही जीनोम सीक्वेंसिंग लैब शुरु की जाएगी।

इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग लेब का कार्य जारी है। इंसुलेशन का काम भी चल रहा है। 10 से 15 दिनों में लैब की शुरुआत हो जाएगी। साथ ही विदेश से इंदौर आने वाले यात्रियों की तत्काल कोविड़ जांच की जाएगी।

पिछली दो लहरों के दौरान इंदौर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था। लेकिन, अब प्रदेश सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिले के कलेक्टरों को पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए हैं। अभी तक इंदौर में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल भोपाल लैब जाते थे।

दुबई से आने वालों की टेस्टिंग 

शनिवार शाम 5.40 बजे एयर इंडिया की वीकली फ्लाइट दुबई से इंदौर पहुंची। फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे। चीन में एक बार फिर कोरोना केसेस बढ़ने के बाद से भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी विदेश से आने वाली सभी फ्लाइट्स में रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। इसके तहत दुबई से आई फ्लाइट के 3 यात्रियों के कोरोना के लिए रैंडम सैंपल लिए गए।

फ्लाइट से आए यात्रियों के मुताबिक, दुबई में इस तरह की कोई सैंपलिंग नहीं हो रही। फ्लाइट से आए यात्रियों ने मास्क लगा रखे थे। इंदौर एयरपोर्ट पर स्टाफ और आने-जाने वाले यात्रियों में कोरोना को लेकर किसी तरह का भय नजर नहीं आया। ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे।

इंदौर में 152 सैम्पल

कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट एक बार फिर शुरू कर दिए गए। इस क्रम में शुक्रवार को इंदौर में 152 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से एक कोरोना और 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। करीब एक माह इंदौर में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उसे होम आइसोलेट किया गया है, तथा हालत अच्छी है। फिर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। उक्त मरीज का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।