Women Officers Accused IAS: मुख्यमंत्री से की लिखित शिकायत ,शोषण एवं अमानवीय व्यवहार केआरोप !

794

Women Officers Accused IAS: मुख्यमंत्री से की लिखित शिकायत ,शोषण एवं अमानवीय व्यवहार केआरोप !

Women Officers Accused IAS:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई लिखित शिकायत में महिला अधिकारियों ने लिखा है, “हम सभी महिला अधिकारी नोएडा जोन मे सचल दल एवं सेक्टर में कार्यरत हैं। पिछले लगभग 4 माह से जबसे संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त बने हैं, इनके द्वारा शोषण एवं अमानवीय व्यवहार के साथ साथ हमारे साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।” इस पत्र में पांच अगस्त की तारीख अंकित है।

Women Officers Accused IAS:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तैनात अपर आयुक्त (राज्य कर) IAS संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। नोएडा जोन में सचल दल और सेक्टर में कार्यरत महिला अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है।

upiasofficersandeepbhagia 1755017096

पत्र में लिखा है कि पिछले चार माह में जब से संदीप भागिया यहां तैनात हुए हैं, उनके साथ शोषण, अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। महिला अधिकारियों ने 5 अगस्त 2025 को सीएम योगी को शिकायत पत्र भेजा था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

Women Officers Accused IAS

पत्र के मुताबिक, भागिया पर आरोप है कि वे महिला अधिकारियों से गलत और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं, जैसे “बर्बाद कर दूंगा” और “नौकरी खा जाऊंगा” जैसी धमकियां देते हैं। महिला अधिकारियों का आरोप है कि वे घंटों तक अपने कार्यालय में बैठाकर या खड़ा रखकर घूरते रहते हैं, देर रात फोन और वीडियो कॉल करते हैं, और चुपके से वीडियो बनाते हैं। पत्र में कहा गया है कि विरोध करने पर भागिया महिला अधिकारियों को झूठे आरोप लगाकर निलंबित करवा देते हैं, जैसे सूचना लीक करने या कार्यवाही में लापरवाही का आरोप। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इस तरह का लगातार दबाव उनके मनोबल और अस्मिता को कुचल रहा है।

Women Officers Accused IAS :महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए लिखा-“माननीय प्रधानमंत्री जी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भागिया जैसे आईएएस अधिकारी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं।” उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की गोपनीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग से करवाई जाए।
IAS संदीप भागिया का जीवन परिचय पूरा नाम: संदीप भागिया जन्मतिथि: 21 अप्रैल 1989 गृह जिला: लखनऊ, उत्तर प्रदेश शिक्षा: स्नातक आईएएस बैच: 2018 वर्तमान पद: अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्धनगर (तैनाती 15 अप्रैल 2025 से)

IAS: महिला आईएएस ने होटल कारोबारी पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, FIR दर्ज