

Women’s Day : श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित!
Ratlam : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने प्रेरणादायक पहल करते हुए रतलाम के प्रसिद्ध कालिकामाता मंदिर परिसर के आसपास सफाई कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। इस दौरान सफाई कर्मियों को सम्मान स्वरूप उपयोगी किट प्रदान की गई।
इस संयुक्त कार्यक्रम में फाउंडेशन और महिला समिति के सदस्यों ने न केवल महिलाओं के श्रम को सराहा, बल्कि स्वच्छता के प्रति उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में आशा उपाध्याय, शोभा श्रेष्ठ, सचिन श्रेष्ठ, नरेंद्र श्रेष्ठ सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना है। महिला दिवस के इस खास मौके पर किए गए इस कार्य ने समाज में समानता और सम्मान की भावना को मजबूत किया।