6वी बार जीता वीमेन वर्ल्ड कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया

ऑस्ट्रलिया की खिताबी हेट्रिक

526
Cape Town, South Africa, Feb 26 (ANI): South Africa's Sinalo Jafta in action during the final match of ICC Women's T20 World Cup 2023 against Australia, at Newlands, in Cape Town on Sunday. (ANI Photo)

6वी बार जीता वीमेन वर्ल्ड कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया

केप टाउन: ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की खिताबी हैट्रिक बना ली है। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल में टीम ने साउथ अफ्रीका को 20 रन से हराया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने नाबाद 79 रन की पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका से ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन बनाए।

लौरा वॉल्वार्ट ने बनाए 61 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम की ओर से बेथ मूनी ने 79 रन की नाबाद पारी खेली। 157 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन की पारी खेली। लेकिन, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

पावरप्ले में धीमी शुरुआत
साउथ अफ्रीकी टीम को पावरप्ले में बेहद धीमी शुरुआत मिली। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज शॉट्स खेलने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने उन्हें खुलने का मौका नहीं दिया। ब्रिट्ज 5वें ओवर में डार्सी ब्राउन का शिकार हुई। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 22 रन ही बना सकी।

मूनी का नाबाद अर्धशतक
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी ने 79 रन की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका से मारियन कैप और शबनिम इस्माइल ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की बाकी बैटर्स में ओपनर एलिसा हीली 18, एश्ले गार्डनर 29, एलिस पेरी 7, जॉर्जिया वेयरहैम शून्य, ग्रेस हैरिस और कप्तान मेग लेनिंग 10-10 रन बनाकर आउट हुईं।ताहलिया मैक्ग्रा एक रन बनाकर नाबाद रहीं। साउथ अफ्रीका से नॉनकुलुलेको म्लाबा और क्लो ट्रायॉन ने भी एक-एक विकेट लिया।

4 ओवर में 4 अलग गेंदबाज
साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले के शुरुआती 4 ओवरों में 4 अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। लेफ्ट आर्म स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने पहला ओवर फेंका। वहीं, तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल, मारियन कैप और आयाबोंगा खाका ने दूसरा, तीसरा और चौथा ओवर फेंका। शुरुआती 3 बॉलर्स ने 6-6 रन दिए। वहीं, खाका के ओवर में 7 रन बने।
पारी के 5वें ओवर में 11 रन बने और हीली का विकेट गिरा तो वहीं इस्माइल ने पावरप्ले का आखिरी ओवर मेडन फेंका। ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन ही बना सका।

टूर्नामेंट इतिहास की टॉप बॉलर बनीं इस्माइल
साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल ने फाइनल में 2 विकेट लिए। इसके साथ ही वह विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उनके 32 मैचों में 43 विकेट हो गए। उन्होंने इंग्लैंड की आन्या श्रब्सोल का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 27 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 42 मैचों में 40 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।