
Won a Gold Medal : श्री अरिहंत महाविद्यालय के छात्र कनिष्क सिंह राजपूत ने संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया!
Ratlam : सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के छात्र कनिष्क सिंह राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 79 किलोग्राम वर्ग में 106 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
कनिष्क सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ वेटलिफ्टर” का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी महाविद्यालय, मंदसौर में किया गया था। श्री अरिहंत महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री अजय प्रजापति ने बताया कि कनिष्क का चयन अब विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय (पश्चिम क्षेत्रीय) प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं, जो शीघ्र ही भोपाल में आयोजित की जाएगी, जहां वे सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कॉलेज की प्रबंधन समिति, उप प्राचार्य डॉ. नितिन राव चव्हाण एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आनंद त्रिवेदी ने कनिष्क को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की!





