12 साल बाद फुटबॉल विश्व कप में कोई मैच जीता

ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को ट्यूनिशिया को 1-0 से हराया

446

12 साल बाद फुटबॉल विश्व कप में कोई मैच जीता

दोहा

फुटबॉल विश्व कप के सातवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। उसने ग्रुप-डी में ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसके खाते में दो मैचों में अब तक तीन अंक हो गए हैं। वह अभी भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का दावेदार बना हुआ है। ट्यूनिशिया का पिछला मुकाबला डेनमार्क से ड्रॉ हो गया था। वह भी अगले रेस में जाने का दावेदार है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल ड्यूक ने इकलौता गोल किया। यह इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला गोल था। उसके लिए पिछले मैच में क्रेग गोडविन ने फ्रांस के खिलाफ गोल किया था, लेकिन टीम को 1-4 से हार मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार विश्व कप में खेल रही है। उसे 17 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। चार मैच ड्रॉ हुए हैं और 11 कंगारू टीम हारी है। उसने 2006 में जापान और 2010 में सर्बिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। वह उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।