Won Defamation Case : पूर्व CS ने मानहानि केस जीता, दो पत्रकारों को कोर्ट ने जेल की सजा दी!

मंगलम प्रकाशन के एसोसिएट एडिटर आर अजितकुमार और केके सुनील को दोषी पाया!

482

Won Defamation Case : पूर्व CS ने मानहानि केस जीता, दो पत्रकारों को कोर्ट ने जेल की सजा दी!

Ernakulam (Kerla) : अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध), एर्नाकुलम ने केरल राज्य के पूर्व मुख्य सचिव टॉम जोस (आईएएस) द्वारा दायर मानहानि मामले में मंगलम प्रकाशन के एसोसिएट एडिटर आर अजितकुमार और केके सुनील स्टाफ रिपोर्टर को आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि का दोषी पाया। कोर्ट ने दोनों को 4-4 महीने की साधारण कैद की सजा सुनाई।

पत्रकारों पर आरोप था कि उन्होंने पर्याप्त प्रमाण न होने के बावजूद मुख्य सचिव के खिलाफ अनर्गल समाचार का प्रकाशन कर टॉम जोस की छवि खराब करने का प्रयास किया। इस पर तत्कालीन मुख्य सचिव ने दो पत्रकारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिस पर कोर्ट ने यह सजा सुनाई।

केरल के पूर्व मुख्य सचिव टॉम जोस का जन्म 30 मई 1936 को हुआ था। वे एक भारतीय सिविल सेवक हैं जो केरल सरकार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे केरल कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्होंने केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन (केएसआईएनसी) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।