Won Three Gold Medals : ईशिता सक्सेना वड़ोदरा में हासिल किए तीन गोल्ड मेडल!

168

Won Three Gold Medals : ईशिता सक्सेना वड़ोदरा में हासिल किए तीन गोल्ड मेडल!

IMG 20250106 WA0013 IMG 20250106 WA0012

Ratlam : शहर की होनहार छात्रा कु. ईशिता सक्सेना ने महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा (गुजरात) से दो वर्षीय एमएससी एप्लाइड केमिस्ट्री कोर्स में 3 गोल्ड मेडल प्राप्त कर रतलाम का नाम रोशन किया। श्रीमती अर्चना सक्सेना (प्राध्यापक आर्ट एंड साइंस कॉलेज) ने बताया कि उनकी भतीजी ईशिता सक्सेना के पिता मनीष सक्सेना शिवगढ़ के कुआझागर में आदिम जाति कल्याण विभाग में माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं तथा माता नीना सक्सेना रतलाम के गुजराती समाज में बाल मंदिर में शिक्षिका हैं। इस अवसर पर कान्वेंट स्कूल के स्टाफ तथा परिवार एवं इष्ट मित्रों, स्नेहीजनों हर्ष व्यक्त कर ईशिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।