Wood Mafia Active : कटते पेड़, विभाग खामोश, हाईकोर्ट की रोक को ठेंगा, लकड़ी माफिया सक्रिय!

फर्जी टीपी से आ रही अवैध लकड़ी, इंदौर का जीएनटी मार्केट अड्डा बना!  

382

Wood Mafia Active : कटते पेड़, विभाग खामोश, हाईकोर्ट की रोक को ठेंगा, लकड़ी माफिया सक्रिय!

Indore : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाई है। इसके बावजूद इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सरदारपुर, मनावर और चौरल जैसे क्षेत्रों में हरे-भरे पेड़ बेरहमी से काटे जा रहे हैं। वन विभाग की निष्क्रियता और अधिकारियों की मिलीभगत से वन माफिया बेखौफ हो चुके हैं।

जानकारियां बताती हैं कि ट्रकों और लोडिंग वाहनों में लकड़ी भरकर फर्जी ट्रांजिट परमिट (टीपी) के जरिए जीएनटी मार्केट तक पहुंचाई जा रही है। बालाघाट, गुना, राघोगढ़, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, सोनकच्छ, बालाघाट, शिवनी, और अशोक नगर जैसे जिलों के नाम पर बनाई जा रही इन फर्जी टीपी की आड़ में भारी मात्रा में नीम, आम, जामुन, महुआ और अर्जुन जैसे औषधीय वृक्षों की कटाई हो रही है। यह लकड़ी आरा मशीनों, चॉकलेट व ऑयल फैक्ट्रियों में खपाई जा रही है।

जीएनटी मार्केट में बैठे दलालों की वन विभाग के डिप्टी रेंजर और कर्मचारियों से साठगांठ उजागर हो रही है। हर वाहन से 5,000 से 25,000 तक वसूली होती है,जो कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचती है। हाल में जब्त दो ट्रकों की खानापूर्ति जैसी कार्रवाई भी महज दिखावा साबित हुई। इस अवैध कटाई का पर्यावरण पर गहरा असर पड़ रहा है। गर्मी बढ़ रही है, बारिश अनियमित हो रही है और वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं।