राकेश अचल को शब्द ऋषि सम्मान

1415

ग्वालियर। प्रदेश के चर्चित पत्रकार,लेखक राकेश अचल को 15 अप्रैल को स्टेट प्रेस क्लब इंदौर की ओर से विख्यात लेखक नरेश मेहता स्मृति शब्द ऋषि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल ने ये जानकारी दी। प्रदेश के चौदह अन्य पत्रकारों को भी ये सम्मान मिलेगा।
खारीवाल ने बताया कि समारोह 15 अप्रैल को इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में सुबह 11बजे होगा।
अचल देश के विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार हैं।उनकी अब तक अलग विषयों पर एक दर्जन पुस्तकें आ चुकी है।हाल ही में उनका उपन्यास ‘गद्दार ‘ बेहद चर्चित रहा है। राकेश अचल बीते चार दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।वे चीन, अमेरिका समेत अनेक देशों की यात्रा भी कर चुके हैं।
अचल मीडियावाला के नियमित स्तंभ कार है।