मन्दसौर कृषि उपज मंडी में कामकाज ठप – व्यापारी हम्माल विवाद से क्रय विक्रय नहीं हुआ

परेशान किसानों ने चक्काजाम किया 

31

मन्दसौर कृषि उपज मंडी में कामकाज ठप – व्यापारी हम्माल विवाद से क्रय विक्रय नहीं हुआ

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । मकर संक्रांति बाद गुरुवार को कृषि उपज मंडी में कामकाज शुरू नहीं हो पाया। दो दिन पूर्व मंडी व्यापारी से हम्माल द्वारा अभद्र टिप्पणी ओर मारपीट किए जाने पर तनाव बढ़ गया था और मंडी सचिव एवं पुलिस थाने में आवेदन कर कार्यवाही की मांग उठाई गई ।

IMG 20260115 WA0138

उम्मीद थी कि अवकाश बाद गुरुवार को मंडी में कामकाज शुरू किया जाएगा। मंडी प्रशासन ने सूचना भी जारी की इस आधार पर मंदसौर एवं आसपास क्षेत्र के किसान अपनी उपज लहसुन प्याज़ गेहूं सोयाबीन फसलों को लेकर आए पर आश्वासन बाद भी शाम तक मंडी में कामकाज नहीं हो पाया।

किसानों ने मंडी में ओर महू नीमच मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम किया ओर व्यवस्था ठीक करने की मांग उठाई ओर जमकर नारेबाजी की

पहले दोपहर एक बजे नीलामी शुरू होगी बताया फिर शाम 3 बजे बाद की जानकारी दी परंतु किसान दिन भर परेशान होते रहे नीलामी शुरू नहीं हुई

IMG 20260115 WA0140

मंडी व्यापारी संघ ने लिखित में मंडी सचिव को सूचित किया हम्माल द्वारा व्यापारी से मारपीट करने पर कार्यवाही करें अन्यथा व्यापारी संघ नीलामी में भाग नहीं लेंगे । इधर हम्माल ने भी पुलिस को एवं मंडी प्रशासन को शिकायत की ।

एसडीएम शिवलाल शाक्य तहसीलदार, पुलिस टी आई शिवांशु मालवीय ने दोनों पक्षों से संवाद किया ओर समस्या हल करने को कहा गया पर शाम तक मंडी नीलामी शुरू नहीं हुई । कुछ समय के लिए लहसुन नीलामी शुरू करने का प्रयास किया पर वह चल नहीं पाया । हम्मालो का कहना है कि एकतरफा कार्रवाई हो रही है यह उचित नहीं है। प्रशासन को समाधान करना चाहिए।

अवकाश बाद मंडी में बीस हजार से अधिक बोरी विभिन्न उपज मंडी में लेकर पहुंचे किसान परेशान हैं और व्यापारी हम्माल गतिरोध खत्म नहीं हुआ है ।

IMG 20260115 WA0147

मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया द्वारा जारी आदेश में अगली सुचना तक मंदसौर कृषि उपज मंडी में कामकाज नीलामी बंद रहेगी