Workers’ Demand From EC : 28 नवंबर से पहले पैसा दिलाएं, मिल मजदूरों की आयोग से मांग!

निर्धारित तारीख तक पैसा नहीं मिला, तो हाई कोर्ट में पेश समझौता खत्म होगा!

496

Workers’ Demand From EC : 28 नवंबर से पहले पैसा दिलाएं, मिल मजदूरों की आयोग से मांग!

 

Indore : हुकमचंद मिल के मजदूरों ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि 32 साल से अपने हक के पैसों की लड़ाई लड़ रहे मजदूरों के बारे में फैसला 28 नवंबर से पहले किया जाए। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को आवेदन भेज कर मप्र हाउसिंग बोर्ड से जुड़े आवेदन पर जल्द फैसला लेने की मांग की गई।

मजदूरों का कहना है कि यदि चुनाव आयोग हाउसिंग बोर्ड को कोर्ट के आदेश के मुताबिक मजदूरों को उनका पैसा देने की अनुमति दे, तो बड़ी राहत मिल सकती है। यदि 28 नवंबर तक पैसा नहीं मिला, तो हाई कोर्ट में पेश किया गया समझौता खत्म हो जाएगा। इसके चलते मजदूरों को मिलने वाले बकाया 218 करोड़ रुपए की राशि के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते हाउसिंग बोर्ड ने मजदूरों को पैसा देने पर असमर्थता जताई है। आचार संहिता 3 दिसंबर के बाद खत्म होगी। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं कि 28 नवंबर तक हाउसिंग बोर्ड मजदूरों को उनके हिस्से के 218 करोड़ रुपए चुकाए, वरना सभी पक्षों के बीच इस मुद्दे को लेकर किया गया समझौता खत्म हो जाएगा। उसके बाद हुकमचंद मिल की करीब 42.5 एकड़ जमीन नीलाम करने के बाद ही मजदूरों को उनके हक़ का पैसा मिल सकेगा।