पार्षद उमा डोई सहित कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

816

पार्षद उमा डोई सहित कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

 

Ratlam : चुनाव कार्यालय शुभारंभ समारोह में वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद उमा डोई,रामचंद्र डोई,आशुतोष चौहान, कैलाश सोनी ‘भईडा’ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए।सभी नेताओं का विधानसभा प्रत्याशी श्री काश्यप,सांसद श्री डामोर, जिला प्रभारी पाण्डेय ने स्वागत किया।जिलाध्यक्ष लुनेरा ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर भाजपा की सदस्यता प्रदान की।भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सभी ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का संकल्प दोहराया।