Workers of 4 Seats Angry : गुजरात से आए विधायकों को शहर के चार क्षेत्रों में नाराजी मिली!
Indore : भाजपा की जमीनी हकीकत जानने के लिए गुजरात से आए विधायकों के सामने शहर के मौजूदा और पूर्व विधायकों को लेकर कई शिकायतें सामने आई। विधानसभा चुनाव पहले भाजपा के लिए ये चिंता की बात है। शहर की 5 में से 4 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं ने इन पर्यवेक्षकों के सामने अपना विरोध दर्ज कराया। यह जानकारी मिलने पर क्षेत्र क्रमांक-चार की विधायक की टीम ने विरोध दर्ज कराने वालों को वहां के पर्यवेक्षक कौशिक जैन के सामने जाने से रोक दिया। राऊ विधानसभा से घोषित भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया गया।
गुजरात के विधायकों की गोपनीय बैठक हुई, जिसमें संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, चुनाव संयोजक बाबू सिंह रघुवंशी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे। बैठक में गुजरात विधायकों ने कहा कि विधायक व पूर्व विधायकों के प्रति कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि इन्हें टिकट दिया गया तो पार्टी को नुकसान होगा। क्योंकि, ये चुनाव हार जाएंगे।
बैठक में फैसला हुआ कि गुजरात के विधायकों को सभी कार्यकर्ताओं से मिलने दिया जाएगा। उन्हें घेरकर नहीं रखा जाए। कोई भी आएगा तो उन्हें अकेले में बात करने दी जाएगी। सीधी बात करने में कोई विधायक व उसके समर्थक रोकटोक करते हैं तो उसकी रिपोर्ट दिल्ली तक भेजेंगे।
चार नंबर विधानसभा के कुछ नेताओं ने गुजरात विधायक कौशिक जैन की घेराबंदी करके रखी है। विधायक मालिनी गौड़ और उनकी टीम से कोई न कोई पूरे समय रहा, ताकि कोई विरोधी उनसे मिल न सके या मिलें तो खुलकर बात न करे। यह जानकारी कुछ विरोधियों ने संगठन तक पहुंचाई। जानकारी मिली है कि राऊ से घोषित किए गए भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का भी विरोध किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई।कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब वे पिछला चुनाव हार गए थे तो किसी नए उम्मीदवार को मौका दिया जाना था।