Workers were evacuated : मजदूरी करने महाराष्ट्र गए 62 को चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित लाया गया

575

बड़वानी से सचिन राठौड़ की रिपोर्ट

Badwani : बड़वानी महराष्ट्र में फंसे महिला, पुरुष व उनके बच्चों समेत 62 मजदूरों को पुलिस, प्रशासन और समाजसेवी संगठनों की मदद से सुरक्षित निकालकर घर तक पहुँचा दिया गया।

बड़वानी के पाटी थाना को सूचना मिली कि पाटी क्षेत्र के ग्राम खैरवानी और कंड्रा गांव के मजदूर महाराष्ट्र के सतारा जिले के सांगली गांव में गन्ना कटाई का काम करने गए थे। वहां पर उन्हें सही मजदूरी नहीं दी जा रही थी और वे काफी परेशानियों के बीच जीवन यापन कर रहे थे। उन्हें पुलिस की मदद से घर वापस लाने के प्रयास किए गए क्योंकि, वहां मजदूरों को शोषण और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था।

WhatsApp Image 2022 03 19 at 7.09.55 PM

सांगली के जिस गांव में वे काम करने गए थे, उनसे कर्ज के नाम पर 16 से 20 घंटे बिना हिसाब दिए लगातार काम कराया जा रहा था।

कुल छोटे बड़े 62 मजदूर मजबूरी में काम करते रहे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पाटी रामकृष्ण लोवंशी ने वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सतारा में फंसे मजदूरों की सकुशल घर वापसी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर पाटी थाना प्रभारी द्वारा जिला सतारा से मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए पत्राचार किया गया।

बड़वानी पुलिस अधीक्षक द्वारा सतारा के जिला पुलिस अधीक्षक एव थाना प्रभारी से मजूदरों को एकत्रित कर बड़वानी जिले के मजदूरों को सुरक्षित वापस भेजने के प्रयास किए गए। उन्हें वाहन के माध्यम से सड़क मार्ग से 600-700 किमी दूर से थाना पाटी पर लाकर सकुशल घर पहुंचाया गया।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रामकृष्ण लोवंशी (थाना प्रभारी पाटी)-