World bank team came to Indore : इंदौर के स्वच्छता मॉडल का सर्वे करने वर्ल्ड बैंक टीम आई

बायो सीएनजी प्लांट और उच्च गुणवत्ता के वेस्ट सेग्रीगेशन का अध्ययन किया

1148

Indore : पूरे देश में इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ के स्वच्छता मॉडल का सर्वे करने वर्ल्ड बैंक टीम इंदौर आई। पांच साल तक लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहे इंदौर में पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया (Asia’s Largest Bio CNG Plant Inaugurated) था। केंद्र सरकार इसी तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने का प्रयास कर रही है। इंदौर बायो सीएनजी प्लांट के हाई कैलोरीफिक वैल्यू का सबसे महत्वपूर्ण घटक इंदौर का उच्च गुणवत्ता का वेस्ट सेग्रीगेशन है। जो यूरोपीय देशों की तुलना में भी कई गुना ज्यादा बेहतर है।

इंदौर की सफलता को अन्य शहरों में भी दोहराया जा सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ल्ड बैंक के सहयोग से विस्तृत सर्वे एवं अध्ययन कराया जा रहा है। इस क्रम में इंदौर के मॉडल का अध्ययन करने के लिए शुक्रवार को वर्ल्ड बैंक की टीम इंदौर जिले पहुंची। टीम के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह से भेंट की। कलेक्टर ने वर्ल्ड बैंक की टीम के सदस्यों को इंदौर शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट सेग्रीगेशन तथा बायो सीएनजी प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी (Detailed information regarding Solid Waste Management, Waste Segregation and Bio CNG Plant) दी।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में जो सफलता हासिल की, उसमें शहर की जनता का महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जनप्रतिनिधियों, मीडिया, प्रशासन एवं नागरिकों के सहयोग और समन्वय से इंदौर लगातार पांच बार से स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। 2017 से इंदौर शहर के स्वच्छता मॉडल का अध्ययन करने देश भर से लगभग 600 से 700 लोकल बॉडीज तथा विभिन्न देशों से 40 से अधिक डेलिगेट्स इंदौर का भ्रमण कर चुके हैं।