World Blood Doner Day : समाजसेवी काकानी का सम्मान करने पूणे से आया मित्र मंडल!

342

World Blood Doner Day : समाजसेवी काकानी का सम्मान करने पूणे से आया मित्र मंडल!

 

Ratlam : शहर समाजसेवी तथा वर्षों से नेत्रदान, रक्तदान तथा बिछड़ों को परिजनों से मिलवाना, लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करवाना, मेडिकल संबंधित कोई भी समस्या शहर के लोगों की सामने आने पर उसके निदान हेतु जुट जाने वाले गोविन्द काकानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

विश्व रक्तदाता दिवस पर समाजसेवी गोविन्द काकानी को सम्मानित करने उनके मित्र पूणे से चलकर रतलाम आए और उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि काकानी ने पूणे में 1980 में रक्तदान की शुरुआत की थी। जिसे जनकल्याण रक्त पेड़ी के नाम से संचालित किया जा रहा हैं। पूणे से आए मित्र मंडल के विठ्ठल कानडे, राकेश पाटिल, डॉ दीपक परबत, माधव चौधरी, निलेश टिंगरे व प्रशांत प्रशान्त पाटिल ने उनका सम्मान किया।