World Book of Records : कल्याणी सिंह ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ के ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित

748
World Book of Records: Kalyani Singh honored with 'Certificate of Excellence' from 'World Book of Records'

Mumbai : फिल्म निर्मात्री, निर्देशक और लेखिका कल्याणी सिंह ने मुंबई में अपना करियर बतौर पत्रकार शुरू किया। कई सालों तक नामचीन अख़बारों में फिल्मों पर लिखा, फिल्मों की समीक्षा की और सैकड़ों फिल्म कलाकारों के इंटरव्यू किए। पत्रकारिता के साथ कल्याणी सिंह ने फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझा और इस क्षेत्र में उतरने का फैसला किया। उन्होंने पति प्रसिद्ध पत्रकार मान सिंह के साथ मिलकर गुनहगार, जुर्माना, राजा भैया, कृष्णावतार, क्रांति क्षेत्र, चेस : द ट्रैप ऑफ डेथ और हाल ही में ‘मैंने गांधी को क्यों मारा’ जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया। उनकी आने वाली फिल्म ‘नानक नाम जहाज’ है, जिसे पंजाबी सिनेमा का सबसे बड़ा नाम माना जाता है।

WhatsApp Image 2022 05 13 at 6.55.53 PM 1

फिल्मों के अलावा कल्याणी सिंह ने टीवी सीरियल का भी लेखन,निर्देशन व निर्माण किया। उनकी टीवी सीरियल ‘आशियाना’ जो दूरदर्शन (डीडी नेशनल) पर प्रसारित हुआ और उस समय सबसे ज्यादा टीआरपी वाला नंबर-1 टीवी सीरियल था। कल्याणी सिंह हॉलीवुड के महान निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेज़ की संस्था से फिल्म निर्देशन का सर्टिफाइड मास्टर कोर्स भी किया है।

Also Read… Benefits Of Sattu:गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद सत्तू ,यह केवल 5 मिनट में बन जाता है. 

उन्हें 13वें ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जूरी के रूप में भी नियुक्त किया गया था। 7वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्मों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है,उन्हें फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘आधी आबादी वीमेन अचीवर्स अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे जन हितकारी कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं और वे ‘महाराष्ट्र नागरिक समूह’ एनजीओ की अध्यक्ष भी हैं।