वर्ल्ड चैंपियन पहले ही मैच में 89 रन से हारे,न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

502
New Zealand's Devon Conway, left, is congratulated by teammate James Neesham as they leave the field after their innings during the T20 World Cup cricket match between Australia and New Zealand in Sydney, Australia, Saturday, Oct. 22, 2022. AP/PTI(AP10_22_2022_000091B)

सिडनी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत काफी बेहतरीन अंदाज में हुई है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 200 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे रहे, जिन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 201 रनों पीछा करने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और डेविड वॉर्नर 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच 13 बनाकर चलते बने। यहां से ऑस्ट्रेलिया की विकटों का सिलसिला थमा नहीं और लगातार बल्लेबाज आते-जाते रहे। मिचेल मार्श (16), ग्लेन मैक्सवेल (28), मार्कस स्टोइनिस (7), टिम डेविड (11) और मैथ्यू वेड (2) छोटे-छोटे स्कोर बनाकर वापस लौट गए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके। वहीं 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने भी झटके।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया कमाल
वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही कमाल की बल्लेबाजी कर अपने गेंदबाजों के लिए काम आसान कर दिया था। कॉन्वे के 92 रनों के अलावा फिन एलेन ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 23 और जेम्स नीशम के बल्ले से 26 रन निकले।

इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को इस मैच में जमकर मार पड़ी और वो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को एक पल के लिए भी रोकने में नाकामयाब रहे। न्यूजीलैंड की टीम अब ग्रुप 1 में 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर है