World Cup 2023 Schedule : वर्ल्ड कप क्रिकेट का शेड्यूल आज जारी होने के आसार!

भारत की मेजबानी में 46 दिन तक चलेंगे 10 टीमों के बीच मुकाबले!

460

World Cup 2023 Schedule : वर्ल्ड कप क्रिकेट का शेड्यूल आज जारी होने के आसार!

Mumbai : वन-डे वर्ल्ड कप क्रिकेट का अधिकृत शेड्यूल आज जारी हो सकता है। इस संबंध में वनडे वर्ल्ड कप इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ मुंबई में एक इवेंट रखा है। हालांकि वर्ल्ड कप का ड्राफ्ट शेड्यूल पहले आ चुका है। भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को मात्र 100 दिन बचे हैं। शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी।
BCCI ने ICC को कुछ दिनों पहले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेजा था। ड्राफ्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा।

ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है। अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।

12 शहरों में मुकाबले
ये मुकाबले 12 शहरों में खेले जा सकते हैं। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल), कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) और राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं।

46 दिनों तक चलेगा वर्ल्ड कप
ये मुकाबले 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।