World Photography Day: Photography by आरुष बागड़देव

667

World Photography Day: Photography by आरुष बागड़देव

 

फ़ोटो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह है मास्टर आरुष बागड़देव अभी तो ये 9 साल के हैं लेकिन इनकी फोटोग्राफी देखकर कौन कहेगा कि एक नन्हे से बच्चे ने कितने खूबसूरत और आकर्षक फोटो अपने कमरे में कैद किए हैं।

दरअसल और उसको फोटोग्राफी का शौक बचपन से ही उसकी नानी के संगत के कारण हुआ।

डॉ स्वाति तिवारी जानी-मानी साहित्यकार होने के साथ ही अच्छी फोटोग्राफर भी हैं और उनकी बर्ड्स फोटोग्राफी से आप परिचित हैं.

बहरहाल आरुष अपनी पढ़ाई और लिखाई के बीच में से कुछ समय फोटोग्राफी के लिए निकालते हैं और फोटोग्राफी करते हैं।आरुष बहुमुखी प्रतिभावान बच्चे हैं.

यहां देखिए उनके द्वारा लिए गए कुछ फोटो

58549695 2245879172121708 906659886719303680 n1

 

WhatsApp Image 2024 06 15 at 18.04.39

 

IMG 6294

 

WhatsApp Image 2024 08 19 at 14.32.44

DSCN0720