
World Police & Fire Games 2025: DGP ने 2 रजत पदक जीत कर MP का मान बढ़ाने पर महिला आरक्षक रीना गुर्जर को किया सम्मानित
भोपाल: World Police & Fire Games 2025: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने 2 रजत पदक जीत कर MP का मान बढ़ाने पर महिला आरक्षक रीना गुर्जर को सम्मानित किया है।

पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा से वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में रजत पदक जीतने वाली आरक्षक रीना गुर्जर ने पुलिस मुख्यालय में सौजन्य भेंट की।

डीजीपी ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में कराते एवं काता इवेंट दो रजक पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश एवं मध्यप्रदेश पुलिस को गौरवान्वित करने पर आरक्षक रीना गुर्जर को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि रीना गुर्जर की यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि मध्यप्रदेश पुलिस के अनुशासन, संकल्प और क्षमता का प्रतीक है। यह जीत केवल पदक नहीं, बल्कि हमारी संगठनात्मक ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण और आत्मबल की वैश्विक पहचान है। मध्यप्रदेश पुलिस को रीना पर गर्व है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस बल की आरक्षक रीना गुर्जर ने विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के अलबामा (विनीपेग) में आयोजित World Police & Fire Games 2025 में कराते एवं काता इवेंट में दो रजत पदक जीतकर भारत और मध्यप्रदेश पुलिस का गौरव अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है। रीना गुर्जर इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश पुलिस की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रदेश पुलिस के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
🇮🇳 ✨Proud moment…Great achievement for MP police…👏💐@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @mohdept @JansamparkMP @MPPoliceDeptt #mppolice #Bhopal #Sports #karate https://t.co/JWihAYwb8D
— Kailash Makwana (@ips_kmak) July 11, 2025
यह प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के अलबामा (विनीपेग) में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में 75 से अधिक देशों के पुलिस एवं अग्निशमन विभागों से जुड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आरक्षक रीना गुर्जर जिला राजगढ़ की निवासी हैं और वर्तमान में थाना यातायात, भोपाल में पदस्थ हैं। उन्होंने अपने अभ्यास और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किसी विशेष सुविधा की प्रतीक्षा नहीं की, बल्कि टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में स्वप्रेरणा व आत्मअनुशासन से लगातार अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है।
रीना पूर्व में भी वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक अर्जित कर चुकी हैं, और विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी कई पदक प्राप्त कर चुकी हैं।





