World Record:रतलाम में बनेगा 38 घंटे सतत गायन का विश्व रिकॉर्ड

1372

World-Record: रतलाम में बनेगा 38 घंटे सतत गायन का विश्व रिकॉर्ड

Ratlam : हरफनमौला गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अंतर्गत 12 से 13 अक्टूबर तक 38 घंटे तक सतत गायन का आयोजन जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के परिसर में गुरुवार सुबह प्रारंभ हुआ जो 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 2 बजे तक चलेगा, रतलाम का नाम इन गायक कलाकारों ने विश्व रिकॉर्ड में स्थापित करने का इतिहास बनाया।

बता दें कि इस आयोजन में 38 घंटे में करीब 100 से अधिक महिला-पुरुष गायक कलाकार किशोर कुमार को अपने गीतों से श्रद्धांजलि देंगे। इस आयोजन को अल्टीमेट स्टार बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया कि 12 अक्टूबर को प्रातः 10:45 बजे आयोजन की शुरुआत दिव्यांग कलाकार रेलवे में कार्यरत रोहित के गीत से प्रारंभ हुई। उसके बाद सतत आयोजन जारी है, यह आयोजन 13 अक्टूबर को रात्रि 2 बजे तक निरंतर चलता रहेगा।

आयोजन में रतलाम जिले सहित इंदौर, उज्जैन, मुंबई, दिल्ली, गुजरात, पुणे, देवास आदि से रतलाम आए कलाकारों में रेखा रावल, दीपक शर्मा, अजय डाबी, प्रफुलता शर्मा, सुनील अग्रवाल, गिरीश शर्मा, अरविंद डांगी, अवनी उपाध्याय, शरद चतुर्वेदी ने किशोर कुमार को अपने गीतों से श्रद्धांजलि अर्पित की, आज सुबह 11 बजे से पुणे से 35 कलाकार ऑनलाइन के माध्यम से गीत गायेंगे, कोई भी रसिकजन इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि संस्थान का यह 9 वां विश्व रिकॉर्ड स्तर का आयोजन है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल भी पंहुचे थे।जहां दर्शकों के अनुरोध पर उन्होंने भी कार्यक्रम में गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देखिए वीडियो-