World Record : गीता जयंती पर भोपाल में छः हजार बटुक सस्‍वर करेंगे गीता का पाठ, बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड- मंत्री चेतन्य काश्यप!

मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जाएगा प्रदेशव्यापी जनकल्‍याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व! आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री काश्‍यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक!

223

World Record : गीता जयंती पर भोपाल में छः हजार बटुक सस्‍वर करेंगे गीता का पाठ, बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड- मंत्री चेतन्य काश्यप!

Bhopal/Ratlam : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्‍य काश्‍यप ने बताया कि मोहन सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर गीता जयंती से प्रदेशव्यापी जनकल्‍याण अभियान प्रारंभ होगा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक चलेगा। इस बीच 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व भी मनाया जायेगा। 11 दिसंबर को गीता जयंती पर भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में भव्य आयोजन होगा, जिसमें 6000 बटुक सस्‍वर गीता का पाठ कर विश्‍व रिकार्ड बनाएंगे।

इसी दिन मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों के खाते में दिसंबर माह की राशि अंतरित करेंगे।

इन आयोजनों की तैयारियों के सिलसिले में मंत्री श्री काश्‍यप ने भोपाल जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिये कि इन आयोजनों का मुख्‍य उद्देश्‍य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना हैं। इसलिए अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाए।

मंत्री श्री काश्यप ने अधिकारियों से कहा कि अभियान की सभी तैयारियां समय सीमा में योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण की जाए। आयोजनों को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों का आपसी समन्वय के साथ काम करना जरूरी है। हर स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित होना चाहिए।

बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नवरंग गुर्जर, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।