World Yoga Day : गुलाब की खुशबू के साथ योगमय, संगीतमय ऐतिहासिक पलों से महका गुलाब चक्कर!

564 बच्चों ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर बनाया विश्व किर्तिमान! DM बाथम ने योग दिवस पर बच्चों के योग को सराहते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित!

730

World Yoga Day : गुलाब की खुशबू के साथ योगमय, संगीतमय ऐतिहासिक पलों से महका गुलाब चक्कर!

 

Ratlam : विश्व योग एवं संगीत दिवस पर रतलाम के ऐतिहासिक स्थल गुलाब चक्कर में शनिवार रात्रि का नजारा देखने को जब बन गया तब योग गुरु विशाल कुमार वर्मा के साथ छोटे छोटे बच्चों और बालिकाओं ने संगीत के साथ योग करते हुए मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन बच्चों की कला को देखकर हर कोई अचम्भित हुए बगैर नहीं रह सका। कार्यक्रम में गुलाब चक्कर को नवीन स्वरुप देने वाले कलेक्टर राजेश बाथम ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगीत निशा में गिरीश शर्मा सिंगींग क्लब और पतंजलि योग पीठ युवा भारत के प्रशिक्षक विशाल कुमार वर्मा और उनके शिष्यों द्वारा संगीत निशा में संगीत के साथ योग करते हुए प्रस्तुति दी जिसे काफी सराहा गया!

बता दें कि पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, जितेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से शनिवार सुबह योग दिवस पर 564 बच्चों द्वारा 12 सूर्य नमस्कार व 564 ही विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर विश्व किर्तिमान बनाया हैं। योगी बच्चों द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाने पर सायंकाल गुलाब चक्कर में स्वर लहरों पर योग प्रदर्शन कर दर्शकों बीच ऐतिहासिक पलों के साक्षी बने और अपने-आप में यह अनूठा आयोजन रहा। आपको बता दें कि पतंजलि संस्थान के प्रयासों से प्रतिदिन गुलाब चक्कर में नियमित प्रातः 6 से 7:30 बजे नि:शुल्क इंटिग्रेटेड योग कक्षा संचालित की जा रही हैं। जिसमें राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया, जिला प्रभारी अपार उपाध्याय, नित्येंद्र आचार्य तथा अन्य योगसेवक योगदान दें रहें हैं!

IMG 20250622 WA0141

कार्यक्रम में कलेक्टर राजेश बाथम, वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी, प्रकाश व्यास (वरिष्ठ समाजसेवी), शंकरलाल मालवीय (पूर्व सरपंच) आनन्द सेठ (सर्वानंद बाजार) सहित बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी तथा सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, नायाब तहसीलदार चौहान तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

देखिए दोनों वीडियो!