Worldwide Book of Records : मशहूर गायक गिरीश शर्मा क्लब का नाम वर्ल्ड वाइड बुक में दर्ज!
Ratlam : बीते 10 दिसम्बर को मोहम्मद रफी के 100 नगमे निरंतर गाकर सुनाने वाले विख्यात गायक गिरिश शर्मा क्लब का नाम अब वर्ल्ड वाइड बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैं। इससे रतलाम की जनता में हर्ष व्याप्त हैं।
बता दें कि गिरीश सिंगिंग क्लब द्वारा 10 दिसंबर 23 को मोहम्मद रफी के लगातार 100 गीत गाकर सुनाया था, कार्यक्रम का विडियो वर्ल्ड वाइड बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु भेजा गया था, उसमें गिरीश सिंगिंग क्लब का यह कार्यक्रम अब वर्ल्ड वाइड बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया हैं व रतलाम शहर का नाम भी अब इस बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया।
इस रिकॉर्ड कि सफलता का श्रेय गिरीश शर्मा ने शहर के सभी संगीत-प्रेमियों को दिया हैं, उन्होंने कहा कि यह सफलता रतलाम के सभी संगीत कलाप्रेमियों कि हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए क्लब के कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए सहयोग दिया था।
इस प्रोग्राम में तकरीबन 27 से अधिक गायक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी थी। जिनमें मुख्य रूप से गायक समाजवादी गुस्ताद अंकलेसरिया, डा. लेखराज पाटीदार, बृजपाल सिंह, आनंद सर्वानंद, डा. महेश मोर्या, श्रीमती सुदर्शन सिंह, श्रीमती ज्योति चौधरी, अशोक दुबे, प्रमोद पुरोहित, मनीष भंडारी, हितेश व्यास, मल्हार बक्शी सहित 27 गायक कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समां बांधा।