Wrestlers Protest: पहलवानों ने गंगा नदी में नहीं बहाये मेडल,नरेश टिकैत का बात मानते हुए मेडल उन्हें सौंपे

773

Wrestlers Protest: पहलवानों ने गंगा नदी में नहीं बहाये मेडल,नरेश टिकैत का बात मानते हुए मेडल उन्हें सौंपे

 भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को अपना मेडल हरिद्वार  में गंगा नदी में बहाने पहुंचे.भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) का बात मानते हुए अपना मेडल उन्हें सौंप दिया. साथ ही पहलवान अब हरिद्वार से लौट रहे हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि यह मान-सम्मान की बात है. यौन उत्पीड़न का मामला है. बहुत शर्म की बात है कि एक आदमी को बचाने के लिए पूरी सरकार लग गई. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का सिर नीचा नहीं होने देंगे.

Read More… Wrestlers Protest March: पूर्व IPS ने लिखा-“ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे”,बजरंग पूनिया का पलटवार- बता कहाँ आना है गोली खाने…

पहलवानों के गंगा में मेडल प्रवाहित करने का श्री गंगा सभा ने विरोध किया था. सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि गंगा का क्षेत्र है, राजनीति का अखाड़ा न बनाएं, मेडल खेल की अस्थियां नहीं हैं. खेल अजर-अमर है, पूजा करें.कांग्रेस ने पहलवानों से अपील की थी कि मेडल को गंगा में न बहाएं. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि अपनी मेहनत गंगा में न बहाएं, संघर्ष के और भी रास्ते हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकौत ने पहलवानों से अपील की थी कि वे अपना मेडल गंगा में न बहाएं.

उल्लेख है कि रविवार को दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक के साथ विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता विनेश फोगाट और एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को हिरासत में लिया था. बाद में उनके खिलाफ कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की. दरअसल, पहलवानों और उनके सामर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश की थी. पहलवानों को नए संसद भवन की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं थी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका उद्घाटन करना था और पुलिस ने जब पहलवानों और उनके समर्थकों को रोका तो उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी.