Wrong Data Feed : निगम को दिए नक्शा आवेदन में गलत डाटा फीड!

50 आर्किटेक्ट, इंजीनियर और सुपरवाइजरों की आईडी ब्लॉक

388

Wrong Data Feed : निगम को दिए नक्शा आवेदन में गलत डाटा फीड!

Indore : कॉलोनी सेल में नक्शे के आनलाइन आवेदन में अपने कंसोल से गलत डाटा (सम्पत्तिकर सर्विस क्रमांक) फीड करने के मामले में निगम आयुक्त ने सख्त कदम उठाया है। शुक्रवार को बैठक के बाद 50 आर्किटेक्ट, इंजीनियर और सुपरवाइजरों की आईडी ब्लॉक कर दी गई। इससे अब ये कर्मचारी नक्शा आवेदन नहीं लगा सकेंगे।
इन कर्मचारियों ने चार दिन पहले गलत आईडी लगाकर 77 नक्शा आवेदन उपयंत्रियों के पास भेजे थे। वहां से जांच के बाद सभी को निरस्त कर दिया गया था। कॉलोनी सेल द्वारा निर्धारित बिल्डिंग अप्रूव्ड सिस्टम के निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन अनुज्ञा प्रदान की जाती है। ऑनलाइन पर भवन निर्माण अनुज्ञा के आवेदन के लिए निगम आईडी देता है। 77 प्रकरणों को गलत ढंग से उपयंत्रियों के पास भेजने के मामले में निगमायुक्त ने आर्किटेक्ट, इंजीनियर, सुपरवाइजरों को नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

इन पर गिरी गाज
सपन शर्मा एसटीआर (स्ट्रक्चर इंजीनियर), एमआर बक्शी आर्किटेक्ट, पंकज चौहान एसटीआर, यश जायसवाल इंजीनियर, अतुल त्रिवेदी एसटीआर, उत्तम डांगी सुपरवाइजर, सुनील कुमावत एसटीआर, प्रतीक रुनवाल आर्किटेक्ट, सैयद मुकर्रम अली सुपरवाइजर, वैभव श्रीवास एसटीआर, चन्द्रशेखर भुजाड़े सुपरवाइजर, शैलेन्द्र गोहिल एसटीआर, प्रियंका बनवे आर्किटेक्ट, तुषार साखरे एसटीआर, नौशाद खान सुपरवाइजर, सोनू प्रजापत एसटीआर, श्रेयांस जोशी एसटीआर, सैफीउल्ला खान आर्किटेक्ट,अनिल राजवेद एसटीआर, पुनीत उपाध्याय आर्किटेक्ट, धीरज कौशल इंजीनियर, योगेश गर्ग एसटीआर, सागर जोशी एसटीआर, विनय शेरे एसटीआर, फैजाउद्दीन कुरैशी सुपरवाइजर, हिमांशु बुले आर्किटेक्ट, अंकित पाटिल एसटीआर, मुस्तफा जौहर एसटीआर, भूपेंद्र पाटीदार एसटीआर, अंशुल शर्मा एसटीआर, महेश गौर एसटीआर, समीर अभ्यंकर आर्किटेक्ट, परख जैन एसटीआर, जयंत तोमर एसटीआर, महेश पाटीदार एसटीआर, कमलेश वाजपेयी सुपरवाइजर, प्रशांत तिवारी एसटीआर, सुभी जैन आर्किटेक्ट, गौरव शर्मा इंजीनियर, ऋषभ दवानी आर्किटेक्ट, रश्मि पटेल सुपरवाइजर, अभिजीत द्विवेदी आर्किटेक्ट, मनोहर कुमावत एसटीआर, गर्वित नाइक आर्किटेक्ट, अजय सिसौदिया एसटीआर, नदीम उमर आर्किटेक्ट, निखिल अग्रवाल इंजीनियर, निशांक शर्मा इंजीनियर तथा मोहम्म्मद युसूफ खान आर्किटेक्ट शामिल है।

अफसर का बेटा भी शामिल
गलत आईडी से नक्शा आवेदन लगाने के मामले में निगम अफसर दिनेश शर्मा का बेटा राहुल भी है। दिनेश शर्मा पूर्व में कॉलोनी सेल के प्रभारी थे। इसलिए उनकी कॉलोनी सेल में अच्छी पूछपरख है। इसी का फायदा उठाकर निगम ने पिछले सात दिनों से सर्वाधिक नक्शा आवेदन की फाइल में बेटे राहुल को लगा रहे थे। उपयंत्री केवल राहुल की फाइल को स्वीकृत कर आगे बढ़ाते थे, शेष की फाइलें लंबे समय तक या तो अटकी रहती थी या उन्हें अस्वीकृत कर दिया जाता था। मामले में कई इंजीनियरों ने राहुल की विभाग के प्रभारी राजेश उदावत से शिकायत की थी।