Wrong Number Plate : ‘डेविल’ और ‘जिद्दी दरबार’ लिखी नंबर प्लेट पुलिस के आगे चित

कर्कश साइलेंसर और गलत नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर कार्रवाई

1127

Indore : ट्रैफिक पुलिस आजकल इंदौर का यातायात सुधारने के लिए कई तरह सख्ती दिखा रही है। सड़क पर वाहन चलाने का सलीका सिखाने के अलावा वाहन पर गलत नंबरों को ठीक करवाने और मोडिफाइड साइलेंसर (Modified Silencer) से कर्कश तेज ध्वनि निकालने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस की 6 क्विक रिस्पांसर टीम (6 Quick Response Team) व चौराहों पर प्रबंधन का कार्य देख रहे अधिकारियों ने क़ई ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर की गाड़ियों को पकड़ा जो ध्वनि प्रदूषण के साथ चिंगारी उगल रहे थे।

यातायात प्रबंधन पुलिस ने क़ई वाहनों के साइलेंसर बदलवाए और जुर्माना वसूला। साथ ही अमानक नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर भी लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस कार्रवाई से घबराकर क़ई वाहन चालक मानक नम्बर प्लेट लगवाने के बाद ही वाहन चला रहे है। जो चालक चालक यातायात नियमों को गम्भीरता से नहीं लेते, ऐसे क़ई अमानक नम्बर प्लेट वाहनों पर सख्त कार्यवाही की, जो गाड़ी की नम्बर प्लेट की जगह ‘जिद्दी दरबार’ और ‘डेविल’ जैसे शब्द लिखवाकर घूम रह थे।

यातायात पुलिस की टीम ने वाहन चालकों की धरपकड़ कर कार्यवाही की। पुलिस ने सचेत किया कि अमानक नम्बर प्लेट न लगवाए और साइलेंसर को मॉडिफाई करवाकर (Modified Silencer) पटाखे फोड़ने जैसी कर्कश ध्वनि निकालना न केवल आम जनमानस के लिए कष्टदायक है, बल्कि अवैधानिक भी है। बेहतर होगा कि मॉडिफाई साइलेंसर (Modified Silencer) नहीं लगवाएं, यदि लगवा रखे है तो उन्हें तत्काल बदलवाएं।

सिग्नल उल्लंघन पर कार्रवाई
खजराना चौराहा पर एआईसीटीएसएल की सिटी बस को संकेतक उल्लंघन करते देखने पर इस बस को बंगाली चौराहे पर जाकर पकड़ा गया। संबंधित बस के पूर्व में भी 2 लंबित ई-चालान पाए गए। उक्त सिटी बस पर संकेत उल्लंघन तथा आरएलवीडी का 1500 रुपए का चालान बनाकर समन शुल्क वसूला गया। बस चालक को रेड सिग्नल का पालन कर वाहन चलाने की हिदायत दी गई।