Wrong Posting: बिना बहाल किए सस्पेंडेड तहसीलदार की 48 घंटे में नई पोस्टिंग 

477

Wrong Posting: बिना बहाल किए सस्पेंडेड तहसीलदार की 48 घंटे में नई पोस्टिंग 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

भोपाल: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक गलियारों में सरकार के एक अजीबों गरीब आदेश की चौतरफा चर्चा हो रहीं है। दरअसल 11 सितंबर को कमिश्नर रायपुर द्वारा जारी आदेश में बेलरगांव के तहसीलदार अनुज पटेल को निलंबित किया गया था।

बिना किसी बहाली आदेश के इस तहसीलदार को 13 सितंबर को प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश में धमतरी का उल्लेख करते हुए शक्ति ट्रांसफर किया गया। बिना बहाली के नया ऑर्डर कैसे निकल गया,यह प्रशासनिक अधिकारियों की कही न कही भूल ही कही जा सकती है।

IMG 20240914 WA0130

बता दे कि कलेक्टर की शिकायत पर अनुज पटेल तहसीलदार को सस्पेंड कर आयुक्त कार्यालय अटैच किया गया था। यह आदेश 11 सितंबर को आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा जारी किया गया था। महज 48 घंटे में ही पुनः उन्हें बगैर बहाली आदेश के नवीन पद स्थापना दे दी गई।

ट्रांसफर लिस्ट में अनुज पटेल को धमतरी से शक्ति में ट्रांसफर किया गया है। ये अनुज पटेल की पहुंच है या जान बूझकर की गई गलती है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह जांच का विषय है ?