Yash Raj’s Spy Thriller : ‘पठान’ के बाद यशराज बैनर की तीन जासूसी फ़िल्में!

जानिए, वो कौनसी तीन फ़िल्में हैं, जो दर्शकों को 'पठान' की तरह बांधेंगी!

690

Yash Raj’s Spy Thriller : ‘पठान’ के बाद यशराज बैनर की तीन जासूसी फ़िल्में!

Mumbai : साल 2023 की शुरुआत में बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ फिल्म इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आई। फिल्म रिलीज हुई, तो उसने इतिहास रच दिया। आलम यह रहा कि ‘पठान’ की ग्रैंड सक्सेस ने यशराज फिल्म्स का कद स्पाई थ्रिलर के मामले में काफी बढ़ा दिया। इसके बाद यशराज फिल्म्स्स ने अपनी अगली हिट देने की तैयारी कर ली। यशराज की आने वाली तीन फ़िल्में भी यशराज फिल्म्स स्पाई का हिस्सा बनेंगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यशराज फिल्म्स स्पाई की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए यह सब बताया। पोस्ट शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा कि यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में अगली तीन फिल्में सुपरस्टार सलमान खान की ‘टाइगर 3’ है जो इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है। इसके बाद हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’, जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे। वहीं सबसे चर्चित फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस तरह से तरण ने यशराज फिल्म्स की आने वाली धमाकेदार स्पाई थ्रिलर फिल्मों की जानकारी दी।

अपनी पोस्ट में तरण आदर्श ने यशराज फिल्म्स की उन 4 ब्लॉकबस्टर स्पाई थ्रिलर फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी, जो दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। इसकी शुरुआत सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ से हुई थी। इसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों ने यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस को नए मुकाम पर पहुंचाया है। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार हैं।