“हाँ मैं भी लाड़ली हूँ”…

520

“हाँ मैं भी लाड़ली हूँ”…

मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए जो किया है, वह अतुलनीय है। निश्चित तौर से ऐसी सोच और उसका सफल क्रियान्वयन प्रदेश की बेटियों के लिए वरदान है। विशेष उपलब्धि यह कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सोलह बरस की हो गई है। और इसी खुशी में लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर मुख्यमंत्री निवास परिसर में बेटियों के सम्मान, मार्गदर्शन और संवाद पर केन्द्रित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया। शिवराज ने इस दिवस को इस घोषणा के साथ यादगार बना दिया कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पर उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को “हाँ मैं भी लाड़ली हूँ” की टेगलाईन दी। तो शिवराज ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को उपहार दिया कि मेडिकल, आई.आई.टी., आईआईएम, विधि संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। यह तो बात हुई सरकार की। पर इससे भी ज्यादा खुशी होती है, जब छोटे-छोटे कस्बों से लाड़लियों के विवाह के आयोजनों में सामाजिक सहभागिता की खबरें आती हैं। ऐसी दो खबरों ने मन को प्रफुल्लित कर दिया।

IMG 20230502 223620

पहली खबर जबेरा विधानसभा के नोहटा से है। यहां समाजसेवी भाजपा नेता विनोद राय वैसे तो समाजसेवा में हर वक्त समर्पित रहते हैं। पर उन्होंने इस बार एक मुस्लिम कन्या का निकाह करवाकर एक मिसाल पेश की है। निकाह का पूरा खर्च विनोद राय ने ही उठाया है। वह दमोह जिले की जबेरा विधानसभा सीट से हैं। जिला भाजपा उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय द्वारा क्षेत्र की ही एक गरीब मुस्लिम बच्ची का निकाह कराया गया और उसका कन्यादान लेकर जबेरा विधानसभा में एक नई मिसाल कायम की है। विनोद राय ने इस संपूर्ण विवाह कार्यक्रम का पूरा खर्च भी उठाया है। राय द्वारा लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र समेत जिले भर में समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में किसी के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार का खर्चा हो या अस्थि विसर्जन के लिए वाहन उपलब्ध कराना हो, विनोद राय सदैव तत्पर रहते हैं। हालांकि उनके प्रतिद्वंदी उनके इस समाजसेवी कार्यों को उनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा बताते हैं, लेकिन लगातार समाजसेवा के कार्यों में जुटे भाजपा नेता विनोद राय की सेवा की चर्चा क्षेत्र के हर व्यक्ति की जुबान पर आ ही जाती है। लोगों को भरोसा है कि भाजपा से टिकट मिला तो विनोद राय का विधानसभा पहुंचना तय है।

IMG 20230501 WA0288

दूसरी मन को जीतने वाली खबर गांधी सागर मंदसौर से है। यहां सात दिन पहले ही जैन परिवार ने अपने घर से वाल्मिकी समाज की बेटी की धूमधाम से शादी की है। सामाजिक समरसता के इस अद्भुत उदाहरण की चर्चा अब जोर शोर से हो रही है। गांधीसागर जिला मंदसौर निवासी  राजेंद्र जैन और उनकी पत्नी आशा जैन को पता चला कि गांव में एक गरीब वाल्मीकि समाज की लड़की पिंकी गोडाला की शादी के लिए उसकी मां को आर्थिक मदद की आवश्यकता है। जैन परिवार ने उस परिवार को बुला कर पिंकी की शादी का पूरा खर्चा खुद उठाकर उसकी शादी अपने घर से करने की इच्छा जताई। जैन दंपत्ति की बात सुनकर पिंकी का परिवार भावुक हो गया और खुशी खुशी उनको पिंकी का विवाह करने की सहमति दे दी । जैन दंपत्ति ने पिंकी की शादी 24 अप्रैल 2023 को पूरे धूमधाम से की। बारात नीमच जिले के आंतरी माता गांव से आई। शादी में वाल्मीकि समाज के लोग भवानीमंडी, रामगंजमंडी, गरोठ, भानपुरा, रामपुरा, रावतभाटा आदि क्षेत्रों से गांधी सागर पहुंचे। गांधी सागर के सर्व समाज ने भी जैन दंपत्ति के साथ बारात का स्वागत किया और बारातियों के साथ भोज भी किया। उल्लेखनीय है कि गांधीसागर के पूर्व सरपंच राजेंद्र जैन उनकी पत्नि आशा ने गत वर्ष ही अपनी बेटी मानसी की शादी भी इसी तरह धूमधाम से की थी। इस शादी में मानसी भी अपने पति के साथ यहां अपनी धर्म बहन की शादी में पहुंची। राजेंद्र जैन के युवा पुत्र मुकुल जैन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब की सेवा करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ इसकी प्रेरणा दादा, दादी, से हम सबको मिली है।हम अपने संस्कारों का निर्वहन कर रहे हैं।

तो मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अब सोलह बरस की हो गई है। शिवराज का हर बेटी को लाड़ली बनाना था। और अब बेटियां समाज की लाड़ली हैं,‌ ऐसे उदाहरण समाज में गरीब बेटियों का विवाह कराकर समाज के लोग भी प्रस्तुत कर रहे हैं। तो सोलह बरस की लाड़ली लक्ष्मी योजना अपना असर दिखाकर उत्सव का अवसर तो दे रही है। अनूठे न भी हों ऐसे उदाहरण, फिर भी प्रेरणास्पद तो हैं ही। और हर बेटी के लिए यही बात दोहरा रहे हैं कि “हाँ मैं भी लाड़ली हूँ”…।