Yearly Prediction : पहली बोवनी आषाढ़ माह की एकम से नवमी तक होगी, वैशाख मास में खूब हवा चलेगी, 7 मावठे पड़ेंगे बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे!

महिषासुरमर्दिनी माता के ईष्ट पंडा नागूलाल चौधरी भविष्यवाणी सुनने उमड़े हजारों लोग!

1100

Yearly Prediction : पहली बोवनी आषाढ़ माह की एकम से नवमी तक होगी, वैशाख मास में खूब हवा चलेगी, 7 मावठे पड़ेंगे बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे!

 

Ratlam : सोमवार को जिले के ग्राम गोठड़ा में महिषासुरमर्दिनी माता के ईष्ट पंडाजी नागूलाल चौधरी ने भविष्यवाणी कर बताया इस साल तेज गर्मी पड़ने के साथ ही कई जगह आगजनी की घटनाएं होंगी, वैशाख मास में बीमारी फैलेगी जिससे बचने के लिए घरों में शांति और हवन पाठ कराना होगा, वैशाख मास में खूब हवा चलेगी और बारिश होगी। कहीं कहीं ओलावृष्टि भी होगी, डूमडा उतरता ज्येष्ठ की बारस को होगा। पहली बोवनी आषाढ़ माह की एकम से नवमी तक होगी। जबकि दूसरी बोवनी आधे आषाढ़ की एकम से अष्टमी तक होगी। किसानों को डबल बीजवारा रखना पड़ेगा। प्रदेश भर में राजनीति को लेकर खींचतान और धमाल होगी, दंगे भी भड़केंगे इस चक्कर में वर्दी वाले दुखी रहेंगे, दुर्घटना बढ़ेंगी, भूकंप के झटके भी लगेंगे 7 बार मावठे गिरेंगे।

यह भविष्यवाणी हर वर्ष चेत्र नवरात्रि के आखिरी दिन होती हैं और पुरी नवरात्रि यहां मंदिर पर यहां यज्ञ किया जाता हैं सोमवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई इसके बाद दोपहर 1-30 बजे ज्वारा विसर्जन को लेकर चल समारोह निकाला गया जिसे लेकर पंडाजी नागूलाल चौधरी मलेनी नदी पर पंहुचे जहां बने चबूतरे से होने वाली भविष्यवाणी को सुनने भीषण गर्मी में 2 घंटे पहले से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। दोपहर 2 बजे पंडाजी ने वर्षभर में होने वाली उठा-पटक, तेजी-मंदी और किसानों के भाव संबंधित जिज्ञासाओं को भविष्यवाणी कर शांत किया। उन्होंने अच्छी फसल और पर्याप्त पानी की भविष्यवाणी की जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे।

IMG 20250408 WA0034

यहां किसानों ने फसलों को लेकर चिंता जताई इस पर पंडाजी बोले, प्याज-लहसुन के भाव अच्छे रहेंगे। सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप रहेगा और भाव थोड़े बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कलयुग चल रहा हैं इसलिए धर्म करके अपनी आयु बढ़ाएं अच्छी पेदावार के लिए भूमि की पूजा अर्चना करें और भगवान से प्रार्थना करें!

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं पंडाजी!