Yellow Journalism : स्कूल को धमकाकर 50 हज़ार रुपए मांगे!

627
Yellow Journalism : Threatened the school and asked

बाग से रोहित झंवर की रिपोर्ट

Bagh (Dhar) : बाग कस्बे में एक कथित पत्रकार ने धौस देकर एक स्कूल से 50 हज़ार रुपए मांगे। इस संस्था ने बाग पुलिस को इस बात की शिकायत की। शिकायत में आरोपी के प्रथम दृष्टया दोषी सिद्ध होने पर बाग पुलिस ने अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज किया है।

इस स्कूली संस्था ने आरोपी का अवैध रूप से पैसों की मांग करने का वीडियो भी गोपनीय रूप से बनाया लिया था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से पूरे कस्बे में जमकर चर्चा हुई। इस वीडियो में आरोपी ने कस्बे के पत्रकारों को भी अपशब्द बोले। इसे लेकर नगर पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों ने आरोपी के विरुद्ध एक शिकायती आवेदन भी एक पत्र पुलिस को दिया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से भी इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बाग के बायपास मार्ग पर संचालित आजाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मनीष कोल्हे ने थाने पर दिए शिकायती आवेदन में बताया कि आरोपी राजेन्द्र पिता रामचंद्र प्रजापत ने 3 जनवरी की दोपहर में स्कूल में आकर स्कूल अवैध रूप से संचालित होने की बात को लेकर उन्हें जमकर डराया धमकाया। स्कूल की खबर पेपर में छापकर स्कूल को बदनाम करने की बात कही।

खबर न छापने के एवज में 50 हजार रु मांगे। संस्था द्वारा पूरे घटनाक्रम का वीडियो गोपनीय रूप से बनाकर पुलिस को दिया गया। वीडियो में आरोपी द्वारा स्कूली संस्था को डराने, धमकाने व 50 हजार की मांग प्रथम दृष्टया सिद्ध होने पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 384, 327, 34 में मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।