हां यह सच है,सऊदी अरब से आए परिजन को इटारसी नगर पालिका ने 10 मिनिट में बनाकर दे दिया 1999 का मृत्यु प्रमाण पत्र

1419

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। प्रायः प्रदेश व देश के स्थानीय निकायों को खासकर नगरपालिकाओं को उनकी कुंभकर्णी नींद व कछुए की चाल से चलने के उनके संवेदन विहीन, रूखे रुख के कारण प्रायः मीडिया व सोशल मीडिया में काफी कोसा जाता रहता है। पर आज शुक्रवार को नगर पालिका इटारसी ने 23 साल पुराना एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मात्र 10 मिनिट के अंदर आवेदक को देकर सबको चमत्कृत कर दिया।

यह प्रमाण पत्र 1999 में मृत हुए व्यक्ति का था। मृतक के परिजन इसे बनवाने सऊदी अरब से आये थे। नगर पालिका में प्रमाण पत्र बनवाने आये परिजनों पर सभापति राकेश जाधव और मंजीत क्लोसिया की नजर पड़ी। उन्हें परेशान देख दोनों ने यहां आने का कारण पूछा तो उन्होंने सारी कहानी बताई। उन्होंने सभापति राकेश जाधव व मंजीत कलोसिया को बताया कि जरूरी दस्तावेज में हमे पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है पर हमारे पास मृत्यु दिनांक के अलावा अन्य कोई दस्तावेज नही है। तब सभापति द्वय ने नपा रिकार्ड से 23 साल पुराने बस्ते को अधिकारियो से तत्काल निकलवा कर उन्हे मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध करवा दिया।

लगभग असहाय व उद्वेलित मन से नगरपालिका आए मृतक के परिजन इसे एक चमत्कार की तरह ही देखकर ,हतप्रभ पर खुश हो नगरपालिका की सीढ़ी उतरते हुए बोले इटारसी तो वाकई में जरूरतमंदों की मदद करने वाला शहर है ।