Yog Mitra Abhiyan : श्रीश्री रविशंकर के साथ हजारों लोगों ने योग व रुद्राभिषेक किया!

योग मित्र अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य में भी इंदौर को नंबर वन बनाएंगे : पुष्यमित्र भार्गव

1024

Yog Mitra Abhiyan : श्रीश्री रविशंकर के साथ हजारों लोगों ने योग व रुद्राभिषेक किया!

Indore : श्रीश्री रविशंकर ने सोमवार सुबह दशहरा मैदान पर ‘योग मित्र अभियान’ के तहत योग करवाया। श्रीश्री रविशंकर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में योग मित्र अभियान के अंतर्गत योग एवं रुद्र महाभिषेक किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस आयोजन से वर्चुअली जुड़े।

देखिये वीडियो-

 

श्रीश्री रविशंकर ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश भारत का हृदय स्थल है दिल है, जब हृदय ठीक रहता है तो शरीर ठीक रहता है और जब हृदय में स्वच्छता आ गई है तो शरीर भी स्वच्छ हो जायेगा, अर्थात देश भी स्वच्छ हो जायेगा। स्वच्छ इंदौर अब स्वस्थ इंदौर के लिए प्रयासरत है, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में योग मित्र अभियान चलाया जा रहा है, जगह जगह योग का प्रचार होना चाहिए, योग हमारी संस्कृति है।

WhatsApp Image 2023 03 27 at 2.47.44 PM

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने जो प्रगति की है वह अचंभा है, काफी कम समय में प्रगति हो जाना आत्मविश्वास को बढ़ाता है। लेकिन, ये बिना जनसहयोग के संभव नहीं है, यह तभी संभव हो सकता है जब जनता से आत्मीय भाव बनता है, शिवराज जी ने जनता के साथ आत्मीय भाव जोड़ा है, वे बेटियों के मामा भी है और भैया भी है।

उन्होंने कहा कि अभी परीक्षा का समय चल रहा है, इस समय युवाओं में तनाव बढ़ जाता है, तनाव ही जननी है, सभी परेशानियों का, तनाव का कारण है, कि हम अपनी शक्तियों को पहचान नहीं पा रहे है, अपने आत्मविश्वास को पहचान नहीं पा रहे है। तनाव ने हर घर में घर बना लिया है, यह एक प्रकार का कचरा है, जिसने हर मस्तिष्क में जगह बना ली है, इस कचरे को साफ करने के लिए योग और ध्यान रूपी झाड़ू की आवश्यकता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान के अभियान की शुरुआत की है। योग और ध्यान दोनों का प्रसार प्रसार घर-घर हो, ताकि हम स्वच्छ और स्वच्छ मन के साथ स्वस्थ और स्वच्छ देश के साथ विश्व गुरु की और आगे बढ़े।

स्वस्थ इंदौर का बीड़ा उठाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि अपना इंदौर स्वच्छ शहर तो है ही, इंदौर ने स्वच्छता के मापदंड स्थापित किए है। स्वच्छ इंदौर के साथ साथ स्वस्थ इंदौर का बीड़ा इंदौर ने उठाया है, महापौर के नेतृत्व में नगर निगम में योग की जो पहल की है वह सराहनीय है। क्योंकि, अगर शरीर स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होगा, स्वस्थ मन से स्वस्थ शहर, प्रदेश और देश भी स्वस्थ होगा उन्होंने कहा कि गुरुजी ने सुदर्शन क्रिया से दुनिया को परिचित करवाया है। सुदर्शन क्रिया से आत्मविश्वास बढ़ता है, आत्मबल प्राप्त होता है, इसे घर घर पहुंचाने की जरूरत है।

अब स्वास्थ्य में भी नंबर वन का संकल्प

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में तो नंबर वन है ही लेकिन अब स्वास्थ्य में भी नंबर वन बने इसी संकल्प को लेकर हमने योग मित्र अभियान की शुरुआत की थी, अभी तक 23 वार्ड में योग मित्र अभियान पहुंचा है, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 37 स्थानों पर 60 से अधिक प्रशिक्षकों ने प्रवासियों को योगाभ्यास करवाया था, हम इंदौर को हैप्पीएस्ट सिटी बनाने के संकल्प के साथ योग को घर घर पहुंचाएंगे।

वेद मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके पश्चात योग प्रशिक्षक सुनील राजपूत और स्मिता ने वज्रासन, भद्रासन, वीरभद्रासन, सूक्ष्म व्यायाम, तितली आसन, सुखासन, पद्मासन, योगासन करवाया। प्रदीप नायर, अरुण भटनागर, मनोज द्विवेदी, कुलपति रेणु जैन, सचिन शर्मा, श्रीनाथ गुप्ता, शैलेंद्र महाजन, गोपाल गोयल, अभय जैन आदि ने मंच से योग किया। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना, विधायक मालिनी गौड़, अजा वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, दीपक जैन टीनू, हरिनारायण यादव, रोहित गंगवाल, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत, बबलू शर्मा, जीतू यादव, मनीष मामा मौजूद रहे। मंच पर महामंडलेश्वर राजयोगीजी, ईश्वर प्रेम जी, भक्ति प्रिया, ओंकारानंद महाराज, रामगोपाल दास महाराज, पवन आनंद महाराज, चेतन स्वरूप महाराज, राधे राधे बाबा, भावितेश महाराज, दीपेश व्यास, श्री बाबा साहब तराणेकर, दादू महाराज, अमृत फले महाराज आदि संत समाज भी मंच पर उपस्थित थे।

मुख्य मंच के साथ साथ 4 छोटे मंच बनाए

योग के लिए मुख्य मंच के साथ साथ 4 छोटे मंच बनाए गए थे, जिस पर योग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक योग क्रिया कर उपस्थित जनसमूह को योग करवा रहे थे। मंच दशहरे मैदान के प्राचीन शमी वृक्ष के पास बनाया गया था, जो मंच की शोभा को बढ़ा रहा था। योग करने आए प्रशिक्षणार्थियों को चरण पादुका के लिए कपड़े से बनाए गए थेले उपलब्ध करवाए गए।

रुद्र महाभिषेक का प्रारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ। चांदी से निर्मित शिवलिंग का विधि विधान पूर्वक रुद्राभिषेक किया। सर्वप्रथम परम पूज्य गुरु श्रीश्री रविशंकर महाराज ने रुद्राभिषेक से पूर्व मंच पर उपस्थित संत महात्माओं का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात श्रीश्री रविशंकर ने मंच पर जाकर उपस्थित जनसमूह का अभिनंदन किया। छोटे बच्चों में श्रीश्री रविशंकर के सामने योग आसनों की प्रस्तुति दी।