योग भगाए रोग,रखे निरोग-डॉ.अरोड़ा

रॉयल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

556

योग भगाए रोग,रखे निरोग-डॉ.अरोड़ा

Ratlam : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रॉयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सालाखेड़ी कैंपस के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापकों और अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं रॉयल हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं के साथ अन्य योगों का प्रदर्शन कर शोभा पटेल द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।

योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग पर चर्चा करते हुए रॉयल शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रविंद्र कौर अरोड़ा ने योग के महत्व को बताते हुए इसे निरोग रहने में सहायक होना बताया तथा उन्होंने इस पर बौद्धिक चर्चा के साथ सभी अध्यापकों के साथ प्रश्नोत्तरी कर योग के लाभ पर प्रकाश डाला। योग को शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही रूप से स्वास्थ्यवर्धक एवं उपयोगी बताया।