Yoga Mitra Event : 27 मार्च को इंदौर करेगा उत्तम स्वास्थ्य के लिए ‘श्रीश्री के साथ योग!

दशहरा मैदान पर 'योग मित्र आयोजन' की तैयारियां, महापौर ख़ुद कर रहे समीक्षा!

715

Indore : इंदौर वासियों को योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की ओर उन्मुख करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आज इंदौर पहुँचे। विमानतल पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी विमानतल पहुँच कर श्री श्री का स्वागत अंग वस्त्र भेंट करके किया।

श्री श्री रविशंकर आगामी तीन दिनों तक माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में रहेंगे। इस दौरान वे अपने कई अनुयायियों के निवास पर भी पहुंचेंगे। 27 मार्च को सुबह दशहरा मैदान पर महापौर द्वारा शहर वसियों के लिए आयोजित ‘योग मित्र कार्यक्रम’ के साथ रुद्र पूजा भी करेंगे। इसके लिए महापौर लगातार दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।

इंदौर के लिए यह पहला अवसर है, जब श्रीश्री इंदौर में खुले मंच पर रुद्र पूजन करेंगे। इसका प्रसारण दुनिया के 180 देशों में सीधा किया जाएगा। महापौर इंदौर के सभी वार्ड में प्रतिदिन योग मित्र अभियान के तहत योग कराते हैं। इस क्रम में महापौर कुछ दिनों पूर्व श्रीश्री को इंदौर आने के निमंत्रण देने बंगलौर गए थे, उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आने की स्वीकृति दी थी।