युवा दिवस पर इंदौर में योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ

460

युवा दिवस पर इंदौर में योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ

इंदौर : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले की सांवेर तहसील में स्कूल के बच्चों के साथ योगाभ्यास किया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।

श्री सिलावट ने सांवेर तहसील की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया। सुबह 7 बजे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लोगों से चर्चा भी की। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि और समाज सेवी भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव उदबोधन सुना गया और उपस्थित सभी लोगों को नियमित प्राणायाम और योग करने की शपथ भी दिलाई।