Young Artist : पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने 27 वर्षीय युवा कलाकार की कृति को सराहा, नमन करते हुए बोले- तुम बहुत आगे बढ़ेगो !

1391

Young Artist : पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने 27 वर्षीय युवा कलाकार की कृति को सराहा, नमन करते हुए बोले- तुम बहुत आगे बढ़ेगो !

 

Ratlam : कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होती हैं और जिस कलाकार के हाथों में सरस्वती स्वयं विराजमान हों जाए तो फिर क्या हैं, कलाकार की कृति को देखकर हर कोई सराहें बगैर नहीं रह सकता हैं। अपनी लगन, आस्था और विश्वास से शहर के एक 27 वर्षीय युवक ने कला जगत में वह सब कुछ कर दिखाया जो वास्तव में सराहनीय भी हैं और अविश्वसनीय भी बगैर गुरु के अपने स्वयं के विवेक से बस एक निशाना साधा और बढ़ते-बढ़ते आज जिन्दगी के उस मकाम पर पंहुच गया जहां चारों और सराहना ही सराहना मिली।

हम बात कर रहे हैं 27 वर्षीय नरेन्द्र सोनी की जिसे सोनू उप नाम से पहचाना जाता हैं जो विभिन्न कलाओं में पारंगत हैं। गोल्ड पेंटिंग आर्ट, काष्ठ शिल्प, रेगजीन आर्ट, स्केचिंग आर्ट, बेकलाइट आर्ट उनकी कलाओं में शुमार हैं, देवी-देवता,देश के साधु-संतों, राजनेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की कलाकृतियां उनके हाथों से उकेरी गई हैं।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रतलाम आए तो सोनू सोनी श्री चौहान से मिले थे और उन्हें भगवान श्रीनाथ जी की हस्तकला निर्मित तस्वीर भेंट की तो purv सीएम उस तस्वीर को देखकर अभिभूत हो गए और सबसे पहले तो उन्होंने उस तस्वीर पर शीश नवाया और सोनू को बोलें तुम बहुत आगे निकलोगे!

हां हम आपको बता दें कि सोनू ने छोटी सी उम्र में सैकड़ों कलाकृतियां देश के मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में पंहुचाकर रतलाम शहर के नाम को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया हैं।

IMG 20240512 WA0076

सोनू कहते हैं कि मुझे मां सरस्वती का आशीर्वाद तो हैं लेकिन भगवान सांवरिया सेठ जी का भी मुझ पर विशेष आशीर्वाद हैं। मैं जिस किसी भी कलाकृति को बनाने बैठता हूं मुझे अपने आप रास्ते मिलते जाते हैं और बगैर व्यवधान के मंजिले मिल जाती हैं।

मैंने आज तक भगवान सांवरिया सेठ, श्रीनाथजी भगवान, चारभुजा नाथ, महालक्ष्मी जी, तिरुपति बालाजी, सरस्वती जी, नाकोड़ा भैरव, महावीर स्वामी, नवकार महामंत्र, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित देश के राजनेताओं में अमित जी शाह तथा अन्य राजनेताओं की तस्वीरें लकड़ी और अन्य धातुओं पर उकेरा हैं।

सोनू बताते हैं कि शहर के जयन्त सेन धाम में मेरे द्वारा निर्मित मंत्री चेतन्य काश्यप जी के निर्देश पर जयन्त सेन गुरु जी की तस्वीर बनाई हैं। जो आज भी वहां विद्यमान हैं। ‌वे बताते हैं कि मैंने अभी तक 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए की कृति बनाई हैं और इन कलाकृतियों के निर्माण करने में, मैं मेरी लागत ही लेता हूं। साथ ही मेरे द्वारा स्केचिंग, रेजिन वर्क, सिपैरेक्स वर्क, 3 डी गोल्ड पेंटिंग, कपल फोटो फ्रेम, कोलाज फ्रेम, माडर्न आर्ट तथा एल्यूमीनियम बेकलाइट में कार्य किया जाता हैं।