युवा उद्योगपति पोरवाल कैट के प्रदेश सचिव बने

_शीध्र करेंगे जिला रतलाम कार्यकारिणी का गठन,रतलाम में आयोजित होगा दो दिवसीय जिला व्यापारी सम्मेलन !_ 

710

युवा उद्योगपति पोरवाल कैट के प्रदेश सचिव बने

Ratlam।व्यवसायिक संस्था कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के चुनाव भोपाल में संपन्न हुए।जिसमें रतलाम शहर से युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल को प्रदेश सचिव चयनित किया गया। वरुण पोरवाल ने बताया कि वर्तमान समय में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने हेतु उद्योग व व्यापार का समन्वय अत्यंत आवश्यक हैं एवं शहर के व्यवसायियों को अपनी बात रखने के लिए एक प्रमुख प्रदेश स्तरीय कैट जैसा मंच उपलब्ध हैं।पोरवाल ने यह भी बताया कि कैट संस्था से पूरे देश में चार करोड़ से अधिक व्यवसायी जुड़े हैं।पोरवाल का लक्ष्य अगले एक वर्ष में रतलाम जिले के व्यवसायियों को एमएसएमई का लाभ दिलाना,जिले में 20 नवीन लघु उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान करना एवं तकरीबन 3 सौ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना रहेगा l साथ ही रतलाम शहर के व्यवसायियों के विकास हेतु समय-समय पर एमएसएमई शिविर,सेमिनार आदि का आयोजन भी होगा जिससे व्यवसायिक गतिविधियों को लाभ पहुंच सके।पोरवाल ने यह भी बताया की जल्द ही रतलाम जिले की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा एवं जिला व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

 

आपको बता दें कि उद्योगपति वरुण पोरवाल शहर की प्रतिष्ठित पोरवाल इंडस्ट्रीज से संबंध रखते हैं एवं मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,इंडो अमेरिकन बिजनेस चैंबर ऑफ एसएमई, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, आदि देश व प्रदेश की कई प्रमुख औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थाओं से राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर जुड़े हैं।पोरवाल के प्रदेश सचिव पद पर चयनित होने पर रतलाम सहित प्रदेश की कई प्रमुख व्यवसायिक संस्थाओं में से मुख्य रूप से मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स,ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट,वैश्य महासम्मेलन,लघु उद्योग भारती, संभागीय उद्योग संघ,रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संघ,साड़ी विक्रेता संघ,नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किए।