युवा उद्योगपति पोरवाल को मिला उत्कृष्ट उद्योग सेवा सम्मान!

485

युवा उद्योगपति पोरवाल को मिला उत्कृष्ट उद्योग सेवा सम्मान!

 

Ratlam : एमएसएमई समिट में युवा उद्योगपति वरूण पोरवाल को छत्तीसगढ़ राज्यपाल महामहिम बिस्वभूषण हरिचंदन द्वारा उत्कृष्ट उद्योग सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

पिछले कई वर्षों से उद्योग सेवा में वरूण पोरवाल का सक्रिय योगदान रहा हैं। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन ने उद्बोधन में कहा कि छोटा बड़ा कुछ नहीं होता हैं, इमानदारी, आदर्श और सेवा ही सबसे बड़ी ताकत हैं। पोरवाल अपने स्वयं के उद्योग का संचालन बखूबी से करते हुए देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।

IMG 20240229 WA0012

वरुण पोरवाल को यह सम्मान मिलने पर शहर सहित प्रदेश भर के उद्योगपतियों व सामाजिक, व्यवसायिक संस्थाओं, फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश, कन्फेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स मध्य प्रदेश, मालवा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आदि प्रमुख संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त किया।